(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid Vaccination: कोरोना टीकाकरण में अगले हफ्ते 100 करोड़ का आंकड़ा होगा पार, फिलहाल बूस्टर डोज देने की कोई योजना नहीं
Covid Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कुछ ही दिनों में कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा ऐतिहासिक 100 करोड़ को पार कर लेगा.
Covid Vaccination: कोरोना के खिलाफ टीकाकरण देशभर में जारी है. बुधवार को शाम के सात बजे तक 32 लाख वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कुछ ही दिनों में कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा ऐतिहासिक 100 करोड़ को पार कर लेगा. भारत टीके की आपूर्ति को मजबूत कर रहा है और अक्टूबर में 28 करोड़ से ज्यादा खुराकों का उत्पादन होगा.
मंडाविया ने कहा," पात्र आबादी में से करीब 73 प्रतिशत को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि तकरीबन 29 प्रतिशत जनसंख्या को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं."
उन्होंने कहा कि राज्यों के पास अब टीके की आठ करोड़ से अधिक खुराकें हैं. मंत्री ने कहा कि इस महीने 28 करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी, जबकि सितंबर में 22 करोड़ खुराकें मुहैया थी. उन्होंने कहा कि 28 करोड़ में से करीब 22 करोड़ खुराकें कोविशील्ड टीके की होंगी और कोवैक्सीन टीके की छह करोड़ खुराकें मुहैया होंगी. उन्होंने बताया कि लगभग 60 लाख डीएनए टीकों का उत्पादन किया जाएगा.
मंडाविया ने बताया कि अब तक करीब 97 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और अगले सप्ताह संभवत: 19 या 20 अक्टूबर तक देश में टीके की खुराकें लगाने की संख्या 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की फिलहाल बूस्टर खुराक देने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि इस मामले पर विशेषज्ञों की राय अभी स्पष्ट नहीं हुई है. उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शायद ही कोई राज्य अब टीकों की कमी को लेकर शिकायत कर रहा है.
छठ को लेकर बयान
महामारी के कारण छठ पूजा पर रोक को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा कि सभी राज्यों में त्योहार मानने को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) हैं और इस पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
दिल्ली सरकार ने इस संबंध में मंडाविया को पत्र लिखा है. दरअसल, बीजेपी की प्रदेश इकाई ने इसे लेकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार टीकों का निर्यात फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है, तो आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि घरेलू जरूरतें पूरी होने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा.
Manmohan Singh Health Update: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती