Corona Vaccinations: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस के साथ स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनकी चर्चा हुई है और उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ भारत सरकार द्वारा उठाए गए टीकाकरण के ‘‘बड़े प्रयासों’’ की सराहना की है.


99 करोड़ से ज्यादा लगाई गई खुराक


भारत में मंगलवार तक कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं और देश 100 करोड़ खुराक लगाए जाने का आंकड़ा पार करने वाला है. केंद्र ने राज्यों से अपील की है कि टीके की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता को देखते हुए वे दूसरी खुराक लगाने पर ध्यान केंद्रित करें.


WHO निदेशक ने की कोरोना वैक्सीनेशन की सराहना


मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस के साथ स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई. इस दौरान डब्ल्यूएचओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. कोविड-19 टीकाकरण में भारत सरकार के बृहद् प्रयासों की डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने प्रशंसा की है.’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हमने 99 करोड़ खुराक लगा दी है. हम कोविड-19 टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले हैं.’’


तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम


भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए लिस्ट के अनुसार 19 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक देशभर में कुल  98 करोड़ 67 लाख 69 हजार 411 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई हैं. जिसमें से 69 करोड़ 91 लाख 16 हजार 940 लोगों को पहली औऱ 28 करोड़ 76 लाख 52 हजार 471 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.


इसे भी पढ़ेंः
Zalmay Khalilzad Steps Down: अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद ने दिया इस्तीफा, थॉमस वेस्ट लेंगे उनकी जगह


Missile Test: उत्तर कोरिया ने मिसाइल टेस्ट कर दुनिया में फिर मचाई खलबली, दक्षिण कोरिया ने दी जानकारी