Covid 19 Meeting: देश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कुछ राज्यों का आंकड़ा परेशान कर रहा है. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार सख्ती के मूड में है. सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना की स्थिति को लेकर कल केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी आज एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.


इस समीक्षा बैठक पीएमओ (PMO) के अधिकारियों के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं.






 


भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है.


ये भी पढ़ें- Corona Crisis: संसद के 400 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने जारी किए दिशानिर्देश


इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे. देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है. ओमिक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए.


ये भी पढ़ें- Covid-19: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल बोले- घबराने की नहीं है जरूरत, लॉकडाउन पर दिया ये बयान