COVID-19 Vaccine Update: 100 करोड़ टीकाकरण को लेकर जश्न मनाने की तैयारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे गाना लॉन्च
COVID-19 Vaccine Update: माना जा रहा है कि भारत गुरुवार को कोरोना टीके की 100 करोड़ डोज़ का लक्ष्य पूरा कर लेगा.
![COVID-19 Vaccine Update: 100 करोड़ टीकाकरण को लेकर जश्न मनाने की तैयारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे गाना लॉन्च Union health minister Mansukh Mandaviya will launch a song at red fort to celebrate 100 crore covid 19 vaccine doses COVID-19 Vaccine Update: 100 करोड़ टीकाकरण को लेकर जश्न मनाने की तैयारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे गाना लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/8b9cb2dfd8217cdafbd518cd21202f30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
COVID-19 Vaccine Update: भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. माना जा रहा है कि भारत गुरुवार को कोरोना टीके की 100 करोड़ डोज़ का लक्ष्य पूरा कर लेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है." 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने पर जश्न मनाने की तैयारी है. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कल यानी गुरुवार को एक गीत और ऑडियोविजुअल फिल्म लॉन्च करेंगे.
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राजधानी दिल्ली में लाल किले पर गीत और ऑडियो विजुअल फिल्म का शुभारंभ करेंगे. अधिकारिक आंकड़ा के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 99.12 करोड़ लोगों वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए बाकी बचे लोगों से तत्काल एंटी-कोरोना डोज लेने की अपील की है.
देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 20, 2021
इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका वैक्सीनेशन बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।
बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल करते ही देश के तमाम सार्वजनिक स्थलों (रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, हवाई अड्डों, बस अड्डों) पर एक ही साथ ये थीम सॉन्ग सुनाई देगा. इस गाने को कैलाश खेर ने आवाज दी है. वहीं, शनिवार को भी एक गाना लॉन्च हुआ था, जो वैक्सीनेशन प्रोत्साहन के लिए था.
बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चला रहा है. इस साल 16 जनवरी से लोगों को वैक्सीनेट करना शुरू किया गया था. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को रिकॉर्ड 2.50 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई थी.
प्रियंका गांधी को आगरा जाने की मिली इजाजत, 4 लोगों को साथ ले जाने की मंजूरी
Facebook Fined: UK ने फेसबुक पर लगाया 50 मिलियन यूरो से ज्यादा का जुर्माना, जानें क्या है मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)