(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus in India: कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, अलर्ट पर रहें... मास्क जरूरी, रिव्यू मीटिंग के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री
Coronavirus in India: स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक का जिक्र करते हुए लिखा, "दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ एक रिव्यू मीटिंग हुई."
Covid 19 Cases In India: भारत जोड़ो यात्रा को खत्म करने की बात वाली चिट्ठी को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना महामारी को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि आज अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ इसे लेकर उनकी एक बैठक हुई है. जिसमें कई तरह के फैसले लिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले मंडाविया ने राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा को खत्म करने पर विचार करना चाहिए, इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है.
अब अपने ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाई लेवल बैठक का जिक्र करते हुए लिखा, "दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ एक रिव्यू मीटिंग हुई. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी को निर्देश दिए हैं कि अलर्ट पर रहें और सर्विलांस को लगातार बढ़ाने का काम करें. हम किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कोरोना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि केवल 27-28% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है. हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वे एहतियाती खुराक लें. एहतियाती खुराक सभी के लिए अनिवार्य और निर्देशित है.
बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. जिनमें सबसे अहम इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स पर सर्विलांस बढ़ाने की बात की गई. विदेशों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच और नए वेरिएंट की पहचान के लिए तमाम तरह की सुविधाएं देने की भी बात कही गई. बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि नए साल का जश्न मनाने जो भारतीय विदेशों से लौट रहे हैं उनके लिए प्रोटोकॉल तैयार किया जाए. कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल तुरंत जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं.
राहुल को लिखी चिट्ठी पर बवाल
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी गई, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया गया था. मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निलंबित करने पर विचार करें.
राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी में मांडविया ने कहा कि राजस्थान के तीन सांसद पी पी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने चिंताएं व्यक्त की हैं और उनसे अनुरोध किया है कि मार्च के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने समेत कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए और टीके की खुराक लेने वाले लोगों को ही पदयात्रा में भाग लेने की इजाजत दी जाए.
कांग्रेस ने बताया बौखलाहट
स्वास्थ्य मंत्री की इस चिट्ठी पर फिलहाल जमकर बवाल मच गया है. कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि वो कोरोना को लेकर एक एडवाइजरी जारी करे, जिसका पालन भारत जोड़ो यात्रा में किया जाएगा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये सरकार की बौखलाहट है. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है, इसीलिए जब राजस्थान में यात्रा खत्म हो चुकी है तो सरकार राज्य में इसे लेकर कोविड प्रोटोकॉल की बात कर रही है.