Coronavirus: दिल्ली, यूपी, जम्मू-कश्मीर और केरल में 4 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Coronavirus के चार नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 43 हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में Coronavirus के चार और नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, चार नए मामलों में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और का एक-एक मामला है. केरल के कोच्चि में एक तीन साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नए मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य में अब तक संक्रमण के छह मामले सामने आ चुके हैं. अपने माता-पिता के साथ इटली की यात्रा पर गया तीन साल का बच्चा 7 मार्च को ही परिजनों के साथ वापस भारत लौटा था. परिवार को यहां के एक अस्पताल में अलग से निगरानी में रखा गया था, जहां बच्चे में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण सामने आए हैं.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को पांच मामलों की पुष्टि की थी. इनमें से तीन ने इटली की यात्रा की थी और पठानमथिट्टा जिले में अन्य दो लोगों के संपर्क में आए थे.
वहीं दुबई से कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे एक व्यक्ति को अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसे तेज बुखार था और कोरोना वायरस के कुछ लक्षण भी थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी सिकंदर पाशा ने कहा कि मरीज को अगले 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा. अगर कोविड-19 की उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है और इससे सबसे अधिक चीन प्रभावित है. चीन में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और यहां 80 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है IPL टूर्नामेंट: बीसीसीआई सूत्र