Corona vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन के प्रीकॉशन डोज को लेकर केंद्र ने जारी किया ये दिशानिर्देश
Corona vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन के प्रीकॉशन डोज को लेकर केंद्र ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसे लेकर केंद्र की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की गई है.
Corona vaccination: आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर एक बैठक की, जिसमें 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के रोलआउट और कमजोर वर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग के वे लोग जिन्हें कॉमरेडिटी है के लिए प्रीकॉशन डोज की समीक्षा की.
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया
- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के संदर्भ में बताया कि इस जनसंख्या वर्ग में केवल 'कोवैक्सिन' दिया जाना है और 'कोवैक्सिन' की अतिरिक्त डोज सभी राज्यों को भेजी जाएगी. केंद्र सरकार अगले कुछ दिनों में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 'कोवैक्सिन' की आपूर्ति अनुसूची शेयर करेगी.
- संभावित लाभार्थी या तो 1 जनवरी, 2022 से को-विन पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू होने पर वॉक-इन रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- जिनका जन्म वर्ष 2007 या उससे पहले है, वे इस श्रेणी के तहत टीकाकरण के लिए पात्र होंगे.
- 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के संबंध में सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य है. लाभार्थियों को आधे घंटे तक इंतजार करना होगा जब एईएफआई के लिए उनकी निगरानी की जाएगी और 28 दिनों के बाद ही दूसरी खुराक के लिए पात्र होंगे.
- राज्यों को सूचित किया गया है कि उनके पास कुछ कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (CVC) को विशेष रूप से 15-18 आयु वर्ग के लिए समर्पित CVC के रूप में नामित करने का विकल्प है, जो CoWin पर भी दिखाई दे सकता है.
- राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वो 15-18 आयु वर्ग और अलग टीकाकरण टीमों के लिए अलग कतार सुनिश्चित करें.
- राज्यों को एक ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (CVC) में दो अलग-अलग टीकाकरण ग्रुप बनाने की सलाह दी गई थी, एक 15-18 आयु समूहों के लिए और दूसरा सभी वयस्कों के लिए ताकि सही वैक्सीन के प्रशासन में किसी भी शंका से बचा जा सके.
- कोमोरबीडीटी स्थापित करने के लिए डॉक्टर प्रमाणपत्र/प्रेस्क्रिप्शन की आवश्यकता नहीं है, डॉक्टर सलाह देते हैं कि 60 से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को प्रीकॉशन डोज लेने से पहले अपने डॉक्टरों से परामर्श करने की सलाह दी जाए.
- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने साफ किया की उन्ही लाभार्थीयों को ये प्रीकॉशन डोज दी जाएगी जिनकी दूसरी डोज को 9 महीने (39 सप्ताह) बीत चुके होंगे.
- इसको लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं
- उन्होंने यह भी बताया कि CoWIN प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र सभी लोगों को रिमाइंडर संदेश भेजा जाएगा और प्रीकॉशन डोज डिजिटल टीकाकरण प्रमाणपत्रों में दिखाई देगी.
- राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए टीकाकरण करने वालों और टीकाकरण दल के सदस्यों का ओरिएंटेशन सुनिश्चित करने और 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए डेडिकेटेड सेशन साइट सुनिश्चित करने की सलाह दी गई.