देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में कोरोना केस और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसे लेकर अब एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें तमाम तरह की सावधानियां बरतने को कहा गया है.
जरूरी कदम उठाए जाने की सलाह
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मिजोरम को चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें लगातार बढ़ रहे पॉजिटिविटी रेट का जिक्र किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इसे लेकर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. इसके अलावा राज्यों को सख्त निगरानी रखने की भी सलाह दी गई है.
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. खासतौर पर दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और अन्य कुछ राज्यों में केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जब कोरोना मामले बढ़ने लगे तो केंद्र की तरफ से पहले भी राज्यों को चिट्ठी लिखी गई. इस चिट्ठी में भी जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई थी. इसमें कहा गया था कि, आगे हालात को देखते हुए कोरोना संबंधी पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं. साथ ही वैक्सीनेशन में तेजी की बात भी कही गई थी.
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केस
राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 7 फीसदी के ऊपर पहुंच चुका है. पिछले करीब चार हफ्तों से दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी देखी गई है. पॉजिटिविटी रेट 1 से लेकर 7 फीसदी के ऊपर चला गया है. जिसे लेकर जल्द डीडीएमए की बैठक हो सकती है. जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें -