कोरोना वैक्सीनेशन के फर्जीवाड़े को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दिखाई सख्ती, कार्रवाई का आदेश
देशभर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अब रात को भी कोरोना का टीकाकरण कराए जाने की बात कही है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में दिल्ली में काफी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है.
नई दिल्लीः देशभर में एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोरोना टीकाकरण की बीच खबर मिल रही है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली में फर्जी लोगों को लाभार्थी बना कर उन्हें कोरोना वैक्सीन दिलाई जा रही है. इस पर एक्शन लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली के स्वास्थ्य प्रमुख सचिव को पत्र लिख कर मामले में जांच की बात कही है औऱ जल्द से जल्द अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है.
दिल्ली में हो रहा फर्जीवाड़ा
दिल्ली में सोनवार को कोरोना के 3548 नए मामले देखने में आए. वहीं तेजी से मामलों की संख्या बढ़ने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि दिल्ली में 45 साल से कम उम्र के लोगों का फर्जी पंजीकरण कराकर उन्हें कोरोना की खुराक दिलाई जा रही है. इससे कोरोना वैक्सीन सही लोगों को नहीं मिल पा रही है.
45 साल से कम के लोगों को बनाया गया लाभार्थी
फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य प्रमुख सचिव को पत्र लिख कर पहचान में अनियमितताओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए कहा है. उनका कहना है कि दिल्ली में कुछ निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVC) 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का लाभार्थी बना रहे हैं. वहीं इसे लेकर निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
वैक्सीनेशन में हुई 14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
बता दें कि केंद्र ने धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया था कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण बंद कर दिया जाना चाहिए. हालांकि, सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को लिखे गए एक पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी साफ किया है कि टीकाकरण जारी रहना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने बताया था कि 'इस श्रेणी के तहत पंजीकरण में 14% की वृद्धि हुई थी. वैक्सीन प्राप्त करने के लिए, जो लोग इसके लिए पात्र नहीं हैं, उन्होंने गलत पंजीकरण का सहारा लिया है.' वहीं अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि आज से दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों में अब रात को भी कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः कभी थे शरद पवार के PA, अब बने महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री, जानें कौन हैं दिलीप वलसे पाटिल
राजस्थान: जोधपुर की जेल से 16 कैदी फरार, जगह-जगह की गई नाकेबंदी