Amit Shah Slams KCR: 'ओवैसी से डरते हैं तेलंगाना के CM', केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का TRS पर तीखा हमला
Shah Attack on KCR: टीआरएस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की जनता की आकांक्षाओं का पूरा करने में विफल रही है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त रही है.
Amit Shah Attack on KCR: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक खत्म होने बाद हैदराबाद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर जमकर हमला बोला है. रविवार को तेलंगाना की जनता से राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को सत्ता से उखाड़ फेंकने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनाने का आह्वान किया. अमित शाह ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनेगी तो टीआरएस (TRS) ने जो वादे पूरे नहीं किए, वह उन्हें पूरा करेगी।
अपने संबोधन के दौरान के अमित शाह ने कहा कि राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए कहा, केसीआर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से डरते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि ओवैसी के डर से सीएम केसीआर ने हैदराबाद में विमोचन दिवस नहीं मनाते हैं. टीआरएस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की जनता की आकांक्षाओं का पूरा करने में विफल रही है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त रही है. उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा, 'एक बार बीजेपी का साथ दीजिए. टीआरएस की सरकार को जड़ सहित उखाड़ कर फेंक दीजिए.'
Telangana | KCR doesn't care about your source of livelihood. He has no concern for the unemployed youth. He just wants to make his son the CM. KCR, the next turn is neither yours nor for your son. The next turn is meant for the BJP: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/Xi13O9Fnvf
— ANI (@ANI) July 3, 2022
पटेल ना होते तो हैदराबाद भारत का हिस्सा ना होता
अमित शाह ने हैदराबाद की जनता को ललकारते हुए कहा, वो दिन भूल गए जब तेलंगाना राज्य के गठन के लिए आंदोलन चलता था तब यही KCR कहते थे कि हम हैदराबाद विमोचन दिन मनाएंगे। बताइए भाग्यनगर वालों हैदराबाद विमोचन दिन KCR ने मनाया है क्या?... शाह ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, वो हैदराबाद विमोचन दिवस इसलिए नहीं मनाते क्योंकि केसीआर को ओवैसी से डर लगता है.' शाह ने आगे कहा, आज मैं भाग्यनगर हैदराबाद में खड़ा हूं. पूरा देश जानता है कि अगर सरदार पटेल ना होते तो आज हैदराबाद भारत का हिस्सा न होता.
बीजेपी एग्जीक्यूटिव मीटिंग में कई कार्यक्रमों का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति के पहले दिन शनिवार को जहां अगली लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कई कार्यक्रमों का ऐलान किया, वहं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला. नड्डा ने विपक्षी दलों को ललकारते हुए पूछा. देश में भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति क्यों कर रही हैं सियासी पार्टियां. नड्डा ने आगे कहा, ऐसे लोग जो वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति कर रहे हैं वो देश को सशक्त बनाने वाली योजनाओं को बाधित कर रहे हैं. जो सियासी दल आज सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदमों के लिए सवाल उठाते हैं वो देश के लिए विनाशकारी राजनीति कर रहे हैं.