Amit Shah Review Meeting: 'आतंकवाद किसी सूरत में नहीं होगा बर्दाश्त, इसे बढ़ावा देने वाले इकोसिस्टम को खत्म करने की जरूरत'- अमित शाह
Amit Shah Review Meeting: अधिकारियों ने कहा कि हालिया महीनों में जम्मू-कश्मीर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं, जिनमें नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें शामिल हैं.
Amit Shah Review Meeting: जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंक के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए. बैठक में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, एनआईए चीफ, रॉ चीफ, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. खास बात ये है कि जम्मू में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी के ठीक बाद ये बैठक हुई. जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार (28 दिसंबर) सुबह एक मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को मार गिराया जो पाकिस्तान से आए थे.
आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
जम्मू-कश्मीर को लेकर हुई अहम बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का निर्देश दिया. अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे सभी लोग जो आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं या उनके मददगार हैं ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. आतंकवाद को बढ़ावा देने और उसे बनाए रखने वाले ‘‘इकोसिस्टम’’ को खत्म करने की जरूरत है.
गृहमंत्री अमित शाह ने इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की, साथ ही निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ किस तरह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके यह सुनिश्चित किया जाए. गृहमंत्री ने विकास कार्यों में तेजी के भी निर्देश दिए. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि हालिया महीनों में जम्मू-कश्मीर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं जिनमें मासूम नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें शामिल हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.
जम्मू के सिधरा में बड़ी साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर को लेकर दिल्ली में हुई इस बड़ी बैठक से कुछ ही घंटे पहले जम्मू के सिधरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. यहां भूसे से भरे ट्रक को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिधरा तवी पुल के पास जांच चौकी पर आज सुबह रोका गया था, ये ट्रक कश्मीर जा रहा था. इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को भगाने की कोशिश की, पीछा किया गया तो सुरक्षाबलों पर ट्रक से गोलियां चलाई गईं और ग्रेनेड फेंके गए. कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया. जम्मू पुलिस के प्रमुख ने इस घटना को लेकर बताया, “ट्रक की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है. इंजन और चेसिस नंबर से भी छेड़छाड़ की गई है और इस संबंध में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी.” मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से सात एके-47 राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और 14 ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें - Covid-19: 'जब भी नया वेरिएंट BF.7 आएगा...', कोरोना के खतरे के बीच अगला 40 दिन है भारत के लिए अहम