महाराष्ट्र में क्रिमिनल लॉ पर कैसे हो रहा काम, अमित शाह ने बुलाई मीटिंग; फडणवीस बोले- अगले 6 महीनों में लागू होंगे
Amit Shah Meet Fadnavis: गृहमंत्री के साथ हुई बैठक को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने अदालतों के लिए ऑनलाइन सिस्टम स्थापित किए हैं, लेकिन इसके लिए अधिसूचित कक्ष स्थापित करना होगा.

Amit Shah Meet Fadnavis: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की. अमित शाह ने शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) तो महाराष्ट्र राज्य में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए ये मीटिंग बुलाई.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन आपराधिक कानूनों के संबंध में एक समीक्षा बैठक बुलाई. गृह मंत्री ने समीक्षा की कि हम कानूनों में नए प्रावधानों पर कैसे काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य की ओर से हमने उन्हें सूचित किया कि हमने 7 साल से पुराने मामलों के लिए फोरेंसिक बुनियादी ढांचे के लिए 27 वैन तैनात की हैं.”
अदालतों के लिए ऑनलाइन सिस्टम स्थापित
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने अदालतों के लिए ऑनलाइन सिस्टम स्थापित किए हैं, लेकिन नए कानून के अनुसार, हमें अदालतों और फोरेंसिक प्रयोगशालाओं में एक निर्दिष्ट, समर्पित और अधिसूचित कक्ष स्थापित करना होगा. हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया है और यह अगले 6 महीनों में पूरा हो जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में मामलों की सुनवाई की जाएगी और आरोपी को बार-बार अदालत में पेश नहीं होना पड़ेगा. हमारे 2 लाख कर्मियों के 90 फीसदी पुलिस बल को नए कानूनों के लिए प्रशिक्षण मिल गया है. यह अच्छी बैठक थी. हम अगले 6 महीनों में नए कानून लागू करेंगे."
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर भी बोले फडणवीस
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर फडणवीस ने कहा कि, “अमेरिका 26/11 हमलों की योजना बनाने के पीछे के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर सहमत हो गया है. हम इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. पहले हमने एक ऑनलाइन जांच की थी, जिसमें हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ साबित हुआ था. वह अमेरिका के संरक्षण में था और वे उसे प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन पीएम मोदी के प्रयासों के बाद राष्ट्रपति ट्रंप इसके लिए सहमत हो गए हैं. ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना मानता हूं.”
यह भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के लिए गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी, जानें क्यों भेजी रिक्वेस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

