Amit Shah on Canada Allegations: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा की तरफ से लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मुद्दे पर भारत सरकार का रुख भी साफ किया है. उन्होंने भारत के नए कानून और जेल की सजा को कम करने जैसे मुद्दे पर भी बात की.


अमित शाह से इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में जब लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा के आरोपों को लेकर पूछा गया कि जस्टिन ट्रूडो सरकार ने आरोप लगाया था कि लॉरेंस जेल में है और केंद्र सरकार के समर्थन पर कनाडा में हिंसा करा रहा है तो उन्होंने कनाडा के आरोपों को खारिज कर दिया. अमित शाह ने कहा, "विदेश मंत्री ने कनाडा सरकार को कहा है कि इस मामले में जो भी सबूत है वो हमारे सामने रखें... हम कठोर कार्रवाई करेंगे."


'किसी को भी बेवजह जेल में नहीं रहना पड़ेगा'


जेल में अब अपराधियों की ओर से सजा की जगह मजा लेने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि हम तीन नए कानून लेकर आए हैं और देश की जनता को विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि कोई भी एफआईआर हो, सुप्रीम कोर्ट तक आपको तीन साल के अंदर न्याय मिल जाएगा. किसी को भी जेल में बेवजह नहीं रहना पड़ेगा.


गृह मंत्री ने बताया, कैसे कैदियों को सुधारने की कर रहे कोशिश


अमित शाह ने जेल से कैदियों का बोझ खत्म करने और जेल में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों को लेकर कहा कि हमने अपने तीन नए कानूनों में ये भी किया है कि जो पहली बार गुनहगार है, एक तिहाई सजा पूरी होती है तो जेलर की जिम्मेदारी है कि उसे जमानत दिलाकर बाहर निकाले. अगर दूसरी बार गुनाह किया है और 50 प्रतिशत सजा काट लेता है तो ये भी जेलर की जिम्मेदारी है कि उसे जेल से बाहर निकालने की कोशिश करे.


ये भी पढ़ें


क्या बिहार में NDA नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब