Amit Shah Odisha Visit: अमित शाह बोले- 'ओडिशा कर रहा अच्छे दिन का अनुभव', सीएम नवीन पटनायक की तारीफ की!
Amit Shah Odisha Visit: अमित शाह ने ओडिशा के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के एक गरीब आदिवासी परिवार में पैदा हुई द्रौपदी मुर्मू अब महामहिम राष्ट्रपति हैं.
Amit Shah In Odisha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को कहा कि ओडिशा (Odisha) के अच्छे दिन राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के अभूतपूर्व प्रतिनिधित्व के साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा के लोगों के समग्र विकास के लिए सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की अगुवाई वाली सरकार के साथ करीबी तालमेल के साथ काम कर रही है. अमित शाह अपने दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं.
उन्होंने सोमवार को सबसे पहले भुवनेश्वर में भगवान लिंगराज मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. कटक में ओडिया दैनिक प्रजातंत्र की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि ओडिशा के लोग देश में शीर्ष पदों पर काबिज हैं जैसे पहले कभी नहीं हुआ. मुझे ओडिशा के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के अभूतपूर्व प्रतिनिधित्व के साथ ओडिशा के अच्छे दिन आ गए हैं.
ओडिशा को केंद्र में इतना बड़ा प्रतिनिधित्व कभी नहीं मिला- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, "आज ओडिशा के लोग देश में कई शीर्ष पदों पर काबिज हैं. ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. ओडिशा के धर्मेंद्र प्रधान और बिश्वेश्वर टुडू केंद्रीय मंत्री हैं. ओडिशा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव भी केंद्र में मंत्री बने हैं. ओडिशा के दिग्गज नेता बिश्वभूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. आजादी के बाद से ओडिशा को केंद्र में इतना बड़ा प्रतिनिधित्व कभी नहीं मिला."
"ओडिशा में विकास की अपार संभावनाएं"
अमित शाह (Amit Shah) ने ओडिशा के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के एक गरीब आदिवासी परिवार में पैदा हुई द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) अब महामहिम राष्ट्रपति हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि खनिज समृद्ध राज्य ओडिशा (Odisha) में विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार के साथ सहयोग कर रहा है.
ये भी पढ़ें-