केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक राजनीति में जब इतिहास लिखा जाएगा तब यूपी का जिक्र होगा. उन्होंने साथ ही योगी सरकार के पहले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 सालों में कभी भी एक पार्टी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसने दोनों बार 2/3 से ज़्यादा बहुमत हासिल किया है.


उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक राजनीति में जब इतिहास लिखा जाएगा तब यूपी का जिक्र होगा. राजनीति का अपराधीकरण अब बंद हो गया है. अमित शाह ने कहा कि हमने किसी का जाति घर्म पूछ कर विकास नहीं किया. योगी सरकार ने यूपी में माफिया राज खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने योगी जी को दोबारा मुख्य्मंत्री चुना है. उतर प्रदेश कई साल से राजनीतिक अस्थिरता का केन्द्र रहा है. 


गृह मंत्री ने कहा कि यूपी मे जातिवादी और परिवारवादी पार्टी पनपती रही. 2014 से यूपी में बीजेपी लगातार जीत रही है. जातिवाद के कारण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिलता था. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का एक-एक कार्यकता प्रदेश के हर एक वोटर के घर गया था. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद हम लोग के सामने कई चुनौती थी. 2017 के समय प्रदेश के हालत बहुत खराब थे. 


योगी आदित्यनाथ को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया


योगी आदित्यनाथ को आज लखनऊ में बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया. योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव सुरेश खन्ना ने रखा. लोकभवन में हुई इस विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह, रघुबर दास और बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे. योगी शुक्रवार को शाम के साढ़े चार बचे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 


ये भी पढ़ें- विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बोले Yogi Adityanath- पीएम मोदी से सीखा सुशासन का मंत्र, बताया यूपी के विकास का रोडमैप


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, कल लेंगे सीएम पद की शपथ