BJP नेताओं पर हमले के बीच दो दिन के दौरे पर बंगाल जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, ममता सरकार से मांगी है रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में ममता बनर्जी सरकार को हटाने और अपनी पार्टी की सरकार बनाने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह राज्य का दौरा करेंगे. पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं.
![BJP नेताओं पर हमले के बीच दो दिन के दौरे पर बंगाल जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, ममता सरकार से मांगी है रिपोर्ट Union Home Minister Amit Shah to go on a two-day visit to West Bengal, JP Nadda's convoy was attacked yesterday BJP नेताओं पर हमले के बीच दो दिन के दौरे पर बंगाल जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, ममता सरकार से मांगी है रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31000335/20200129359L.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 तारीख को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर जाएंगे. गृहमंत्री पार्टी के तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बंगाल दौरे के दौरान जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमले के बाद गृहमंत्री के दौरे के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री बंगाल चुनाव के मद्देनजर आने वाले महीनों के दो दिन बंगाल में ही बिताएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल ओपी धनखड़ से हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.’’
वहीं नाराज जेपी नड्डा ने हमले को 'अभूतपूर्व' करार दिया और आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और यह ‘‘गुंडा राज’’ में तब्दील हो गया है.
जेपी नड्डा पर कब हुआ हमला? जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार की सुबह उस समय हमला हुआ जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए. बुलेट प्रूफ कार में सवार नड्डा को हालांकि कोई नुकसान नहीं पहुंचा. डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी करते हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने दक्षिण 24 परगना जिले में सिराकुल के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया. उनमें से कुछ के हाथों में लाठी-डंडे, लोहे की छड़ें और पत्थर थे. पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो वे भाजपा और मीडिया के खिलाफ नारे लगाते हुए पुलिस से झगड़ने लगे.
दिल्ली: किसान आंदोलन में कोरोना की एंट्री, सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी पॉजिटिव पाए गए![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)