दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज शाम 5 बजे को कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई है. ये बैठक नॉर्थ ब्लॉक में होगी. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, दिल्ली के उपराज्यपाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.


दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए केस, 96 और मरीजों की जान गई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए केस सामने आए हैं और 96 और लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 170 हो गई है. इसमें से इलाज के बाद 4 लाख 30 हजार 195 मरीज रिकवर हो चुकी हैं.


दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शहर में इस वायरस की वजह से अब तक 7519 मरीजों की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 44 हजार 456 है. आकंड़ों के मुताबिक, अब तक 54 लाख 28 हजार 472 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें से 19 हजार 635 आरटीपीसीआर टेस्ट हैं और 30010 रैपिड एंटीजन टेस्ट कल किए गए हैं.


भारत में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 88 लाख 14 हजार हो गई हैं. अब तक एक लाख 29 हजार 635 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 79 हजार पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1503 की गिरावट आई है. अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल 82 लाख 5 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 42,156 मरीज कोरोना से ठीक हुए.


ये भी पढ़ें-
दिल्ली में आग से एक शख्स की मौत, दिवाली की रात अग्निशमन सेवा के पास आए 205 कॉल


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में किया दिवाली पूजन, लोगों से की प्रदूषण न फैलाने की अपील