केंद्रीय गृह सचिव ने पर्यटन स्थलों पर कोरोना के हालात की समीक्षा की, कहा- दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई
हिल स्टेशन और पर्यटन स्थलों पर कोरोना के संबंध में अनुकूल व्यवहार नहीं किए जाने पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चिंता जताई. उन्होंने राज्य सरकारों की तरफ से उठाए गए कदमों की समीक्षा की.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने हिल स्टेशनों और दूसरे पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 के संबंध में अनुकूल व्यवहार नहीं अपनाये जाने के मामलों पर शनिवार को चिंता जताई. उन्होंने कहा कि महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गृह सचिव ने हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों द्वारा उठाये गये कदमों की समीक्षा की.
बैठक में गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात और टीकाकरण के प्रबंधन पर चर्चा की गयी. विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में यह संदेश दिया गया कि देश में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दूसरी लहर अलग-अलग स्तर पर है और कुल मिलाकर संक्रमण दर में गिरावट आई हो सकती है, लेकिन राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक है, जो चिंता की बात है.
Union Home Secretary Ajay Bhalla today chaired a meeting to review the steps taken by State Governments for checking the spread of COVID-19 in hill stations and tourist locations.
— ANI (@ANI) July 10, 2021
(file photo) pic.twitter.com/59NYA8V37t
बयान के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव ने हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर कोविड अनुकूल व्यवहार नहीं होने की खबरों के मद्देनजर चिंता जाहिर की. अजय भल्ला ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है और राज्यों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षित तरीकों को अपनाने के संदर्भ में तय प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना चाहिए.
DTC बस खरीद मामला: मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र की जांच समिति ने दी क्लीन चिट, केजरीवाल सरकार ईमानदार