Omicron: देश में ओमिक्रोन के मामले 550 के पार, होम सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा खत, दी ये हिदायत
Omicron Cases in India: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ओमिक्रोन और कोरोना वायरस के कारण आने वाले खतरे को देखते हुए सभी राज्यों से सावधानी बरतने को कहा है.
Coronavirus Covid-19: ओमिक्रोन और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को खत लिखा है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ओमिक्रोन और कोरोना वायरस के कारण आने वाले खतरे को देखते हुए सभी राज्यों से सावधानी बरतने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि नया वेरिएंट पुराने के मुकाबले 3 गुना ज्यादा फैलता है. इसलिए हर संभव सावधानियां बरती जाएं.
खत में कहा गया है कि देश में एक्टिव केस घटे हैं लेकिन ओमिक्रोन वैरिएंट अब चुनौती बनता जा रहा है. देश में अब तक 19 राज्यों में 578 मामले सामने आ चुके हैं. कई देशों में मामले तेजी से बढ़े हैं. दुनिया भर के 116 देशों में ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं. खासकर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन, रूस, फ्रांस, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वियतनाम में मामले तेजी से बढ़े हैं. खत में राज्यों को सलाह दी गई है कि कई राज्यों में डेल्टा वेरिएंट मौजूद है और ओमिक्रोन भी पाया गया है, ऐसे में स्थिति को देखते हुए सख्त निगरानी के अलावा डेटा एनालिसिस, तुरंत फैसले लेना, स्थानीय स्तर पर सख्ती, कंटेनमेंट जोन पर काम करना है.
चिट्ठी में आगे यह सलाह दी गई कि नए वेरिएंट की चुनौती को देखते हुए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा. राज्य यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन सप्लाई उपकरणों लग चुके हों और वे चालू हों. इसके अलावा दवाओं का भी पर्याप्त स्टॉक रखें.
राज्यों को सलाह दी गई है कि वे त्योहारों को सीजन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबंध लगाएं. साथ ही फाइव फोल्ड स्ट्रैटजी यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोविड अनुरूप व्यवहार पर फोकस करें.