JEE और NEET की परीक्षा की तारीखों का एलान, जुलाई में होंगे एग्जाम
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि जेईई की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच होगी जबकि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी.
नई दिल्ली: जेईई (JEE) और नीट (NEET) को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देश के छात्र छात्राओं को संबोधित करने के दौरान परीक्षा तिथियों घोषणा करते हुए कहा कि जेईई मेंस की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच संपन्न होगी.
रमेश पोखरियाल ने अपने संबोधन में कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा अगस्त महीने में की जाएगी. जिसकी तिथियां अभी निर्धारित होनी बाकी है, जबकि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद से देश के ऐसे लाखों छात्र-छात्राओं को राहत मिली है, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कोरोना के चलते उनकी परीक्षा तिथि स्थागित कर दी गई थी.
वेबिनार प्रोग्राम में किया तारीखों का ऐलान
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज वेबिनार के माध्यम से देशभर के छात्रों से संवाद किया. उनके सवालों के जवाब दिए और इसी बीच उन्होनें जेईई (Mains)और नीट की परीक्षा की तिथियों की भी घोषित कर दी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी. केंद्रीय मंत्री ने आज छात्रों से संवाद करते हुए बताया कि अब जेईई (Mains) की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होंगी और नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी जबकि जेईई (एडवांस) की परीक्षा अगस्त में होगी जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
छात्रों को किया संबोधित
इस दौरान देश भर के लाखों छात्र-छात्रा जुड़े और उन्होनें केंद्रीय मंत्री से अपने सवाल भी पूछा. निशंक ने सभी विद्यार्थियों को इस वेबिनार संवाद के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षा के लिए विभिन्न अभियानों और योजनाओं के बारे में अवगत कराया और उन्हें इन सभी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता की वजह से ही आज कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ हमारा देश बाकि विकसित देशों के मुकाबले काफी अच्छे से लड़ रहा है और सफल भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें
आईएएस एग्जाम: अंर्तराष्ट्रीय घटनाओं और देश में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लें जानकारी IAS preparation: आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यानEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI