केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी समेत परिवार के सात लोग कोरोना से संक्रमित, खुद की रिपोर्ट निगेटिव
केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच कराई लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय के कुछ अन्य अधिकारी भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
बरेली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी समेत उनके परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच कराई लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.शनिवार को केंद्रीय मंत्री गंगवार ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार हाल में दिल्ली गया था जहां संभवत: संक्रमित हो गया.
सभी को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंगवार बरेली के सांसद हैं और उनका रसोइया भी संक्रमित है.संतोष गंगवार ने बताया कि वे एहतियात के तौर पर अस्पताल में हैं. उनके मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है.केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी और परिवार के छह सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी गंगवार ने शनिवार को खुद दी. केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच करवाई, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से सांसद गंगवार ने बताया कि उनके परिवार वाले हाल में ही दिल्ली गए थे, जहां वे संक्रमित हो गए. सभी को फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के रसोइया भी बीमार हो गए हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय के कुछ अन्य अधिकारी भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
लव जिहाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 'इसे रोकने के लिये कानून बनाएगी सरकार'