One Nation One Election: देश में ‘वन नेशन, वन एक चुनाव’ को लेकर जहां कुछ नेता सपोर्ट में है तो कई इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब इसे तमिलनाडु के एक राजनीतिक दल का समर्थन मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ लंबी चर्चा के बाद नई दिल्ली से लौटने के कुछ घंटों बाद ही अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने शुक्रवार (15 सितंबर 2023) को कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही तमिलनाडु में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लागू किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भगवान भी राज्य को नहीं बचा सकते.
पलानीस्वामी ने पहले ही 'वन नेशन वन पोल' विचार को अपना पूरा समर्थन दिया था और इच्छा जताई थी कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति देश के विकास के पक्ष में 'मजबूत और त्वरित निर्णय' ले.
'जनता डीएमके सरकार को हटाना चाहती है'
पलानीस्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई की जयंती के अवसर पर तांबरम में आयोजित एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, "हमें विश्वास है कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव' लोकसभा चुनाव के साथ लागू होगा. बहुत जल्द, लोकसभा चुनाव आ रहे हैं. आपको चुनाव में एआईएडीएमके के उम्मीदवारों का समर्थन करना होगा. तमिलनाडु की जनता चाहती है कि इस डीएमके सरकार को हटाया जाए और यही आवाज गूंज रही है. ऐसा करने के लिए, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' जरूरी है.''
सभी से एकजुट होकर काम करने की अपील
पलानीस्वामी ने आगे कहा “हमें तमिलनाडु और पुडुचेरी में अन्नाद्रमुक और उसके गठबंधन दलों के सभी उम्मीदवारों को जिताना है ताकि अम्मा सरकार तमिलनाडु में वापस आ जाए. साथ ही केंद्र में एक अच्छी सरकार बननी चाहिए. इसे हासिल करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को एकजुट होकर काम करना चाहिए.
'झूठे मामले थोपने के बाद भी सत्ता में आएंगे'
प्रदेश के मौजूदा सीएम एमके स्टालिन के इस आरोप का जिक्र करते हुए कि अन्नाद्रमुक शासन की कोई उपलब्धि नहीं है, पलानीस्वामी ने शासन की उपलब्धियों का विवरण दिया. उन्होंने डीएमके के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि द्रमुक द्वारा अन्नाद्रमुक पदाधिकारियों के खिलाफ लगातार झूठे मामले थोपने के बावजूद पार्टी सत्ता में वापसी करेगी.
ये भी पढ़ें