Amit Shah On Partition: देश के विभाजन को याद कर बोले अमित शाह, 'इस अमानवीय अध्याय को नहीं भूल सकते'
Amit Shah On Partition: पिछले साल केंद्र सरकार ने विभाजन के दौरान लोगों के संघर्ष और बलिदान को याद करने के लिए हर साल 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने की घोषणा की थी.
Amit Shah On Partition: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने विभाजन (Partition) की कीमत चुकाई. उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के इस अमानवीय अध्याय को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Partition Horrors Remembrance Day) युवा पीढी को देशवासियों द्वारा सही गई यातना और पीड़ा की याद दिलाएगा और नागरिकों को हमेशा शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा. गृहमंत्री शाह (Amit Shah) ने आज अपनी एक पौती की तिरंगे के साथ की फोटो भी ट्वीट की.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोटो के साथ ट्वीट किया कि, "मेरी पोती रुद्री ने हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज कराई." शाह ने कहा, "1947 में हुआ देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वो अमानवीय अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ली व असंख्य लोगों को विस्थापित करवाया."
14 अगस्त को मनाया जाता है 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'
उन्होंने कहा, "आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विभाजन का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन करता हूं." गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विभाजन के दौरान लोगों के संघर्ष और बलिदान को याद करने के लिए हर साल 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने की घोषणा की थी.
आजादी के बाद हुआ था देश का विभाजन
अमित शाह (Amit Shah) ने रेखांकित किया कि नासमझ, घृणा और हिंसा की वजह से लाखों लोग विस्थापित हुए और कई की जान गई. बता दें कि, ब्रिटिश (British) शासन से 1947 में आजादी मिलने के वक्त मुस्लिम बहुल इलाकों को अलग कर पाकिस्तान (Pakistan) के नाम से नया देश बनाया गया था. इस दौरान हुई हिंसा में बड़े पैमानों पर लोगों की जान गई थी और लाखों लोग विस्थापित हुए थे.
ये भी पढ़ें-