बेंगलुरू: अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनंत हेगड़े ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की को छुए तो उसका हाथ नहीं बचना चाहिए. साथ ही उन्होंने आगरा के ताजमहल को लेकर भी अजीबो-गरीब दावा किया.
कर्नाटक के उत्तरा कन्नड से सांसद हेगड़े ने कहा, ''शाहजहां ने अपनी जीवनी में कहा है कि उन्होंने यह जमीन राजा जयसिम्हा से खरीदी थी. एक शिव मंदिर है, जिसे राजा परमतीर्थ ने बनवाया था, जिसका नाम तेजो महालया था. तेजो महालया का नाम बदलकर ताजमहल कर दिया गया. अगर हम सोते रहे तो हमारे ज्यादात्तर घरों के नाम मंजिल हो जाएंगे. भविष्य में भगवान राम को जहांपनाह और सीता को बीबी के नाम से बुलाया जाएगा.''
केन्द्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, ''एक शख्स जो हिन्दू लड़कियों को छुए, उसके हाथ बचने नहीं चाहिए...इतिहास आप इसी तरह से लिखते हैं, जहां आप इतिहास लिखते हैं, तो आपके अंदर साहस आता है, जहां आप इतिहास पढ़ते हैं आपके मन में डरने वाली भावनाएं आती है, अब आपको तय करना है कि आप इतिहास लिखना चाहते हैं या फिर इतिहास पढ़ना चाहते हैं.''
विवादों में रहे हैं हेगड़े
अनंत हेगड़े पहले भी विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2017 में कहा था कि जो लोग खुद को धर्मनरपेक्ष कहते हैं, वे नहीं जानते कि उनका खून क्या है. हां, संविधान यह अधिकार देता है कि हम खुद को धर्मनिरपेक्ष कहें, लेकिन संविधान में कई बार संशोधन हो चुके हैं, हम भी उसमें संशोधन करेंगे, हम सत्ता में इसलिए ही आए हैं. हेगड़े के बयान पर खूब सियासी हंगामा हुआ था. संसद में विपक्षी दलों के तेवरों की वजह से उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी थी.