पटना: बिहार में बाढ़ की तबाही जारी है. आज लगातार छठे दिन बारिश ने संकट और बढ़ा दिया है. राजधानी पटना के ज्यादातर इलाकों में घुटनों से लेकर कमर तक पानी जमा है. इस बीच सत्तारूढ़ दलों के नेता जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में जुटे हैं. केंद्रीय मंत्री और बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि हथिया नक्षत्र के चलते बिहार में भारी बारिश हो रही है.
उन्होंने कहा, “बिहार में पिछले कई दिनों से जो बारिश हो रही है, हथिया नक्षत्र की बारिश कभी-कभी काफी गंभीर हो जाती है. हथिया नक्षत्र ने डुबो दिया है. इसने प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है. जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हम लगातार राज्य सरकार से संपर्क में हैं.”
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हालात बहुत खराब हैं, कई इलाके डूबे हुए हैं सरकार लगातार प्रयास कर रही है. विपक्ष हमसे क्या कहेगा, विपक्ष के चलते ही अभी तक हम बिहार को सुधार नहीं पाए हैं. 14 साल जरूर हो गए लेकिन हालात अभी भी सुधारने की कोशिश जारी है. मैं जब बिहार सरकार में मंत्री था तो कई अवैध निर्माण हटाये थे.
केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी कहा कि इसे प्राकृतिक आपदा के रूप में ही देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ''हम जनता की पीड़ा के साथ हैं. गंगा का जल स्तर बढ़ा है. पानी निकल नहीं पा रहा है. मैं खुद निगरानी कर रहा हूं. प्रशासन काम कर रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.''
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा था कि क्लाइमेट चेंज की वजह से भारी बारिश हो रही है. उन्होंने बाढ़ को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, ''पर्यावरण के असंतुलन के चलते जलवायु में परिवर्तन हो रहा है, उसी कारण शुरूआती दौर में कुछ इलाकों में हेवी रेन हुआ था और बाढ़ की स्थिति आई. उसके बाद सब जगह पानी की कमी और सूखे की स्थिति हो गई फिर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा.''
बिहार: राजधानी पटना में आफत की बारिश से त्राहि-त्राहि, देखें तबाही की तस्वीरें
उन्होंने कहा, ''पांच छह दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अभी यह कहा नहीं जा सकता कि आगे वर्षा की स्थिति क्या रहेगी. ये बारिश अभी कब खत्म होगी, इसके बारे में मौसम विज्ञान वाले भी सटीक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.''
बाढ़ से आई तबाही को लेकर विपक्ष तो विपक्ष सत्तापक्ष के नेता भी नीतीश कुमार के प्रशासन पर निशाना साध रहे हैं. पटना के कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने दावा किया कि प्रशासन बाढ़ में मदद नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, ''हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. यहां पर प्रशासन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है इसलिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर यहां आए हैं.''
बिहार में भारी बारिश के चलते बीते करीब 48 घंटों के दौरान 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. राज्य में बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने आज भी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.