‘किसी में हिम्मत है तो मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ ले’, गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन को दी चुनौती
Giriraj Singh Challenge To Nitish Kumar: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन को खुली चुनौती दी है.
Girirraj Singh Challenge To INDIA Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विजयरथ को रोकने के मकसद से बनाए गए इंडिया गठबंधन को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के किसी नेता में अगर हिम्मत है तो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाए.
बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर किसी में हिम्मत है तो बनारस में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ ले. नीतीश कुमार को चुनौती देता हूं, इंडिया गठबंधन को चुनौती देता हूं मोदी के खिलाफ बनारस में चुनाव लड ले. ये सभी लोग अपने स्वार्थों के लिए और अपने गुनाहों को छुपाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं.”
हलाल और झटका मीट को लेकर दिया बयान
गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने हलाल और झटका मीट को लेकर भी बयान दिया था जिस पर जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी सांसद ने कहा, “सनातन धर्म बलि की परंपरा होती है. बलि एक ही झटके में दी जाती है. इसलिए हिंदू जब भी मीट खाएं तो झटका मीट खाएं. हलाल मीट खाना छोड़ दें.” उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू अब से प्रतिज्ञा कर लें कि वो हलाल मांस खाकर अपना धर्म भ्रष्ट नहीं करेंगे.
मुसलमानों की तारीफ में क्या बोले गिरिराज सिंह
वहीं, उन्होंने मुसलमानों की तारीफ करते हुए कहा, “मैं मुसलमानों का सम्मान करता हूं कि वे लोग अपने धर्म को लेकर प्रतिबद्ध हैं. ये हिंदुओं को भी समझना पड़ेगा. जैसे मुसलमानों ने तय किया हुआ है कि वे हलाल मांस ही खाएंगे, उसी तरह से हिंदुओं को भी तय करना चाहिए कि वो झटका मांस ही खाएंगे और अगर न मिले तो न खाएं.” उन्होंने हिंदू युवाओं से अपील करते हुए कहा, “हमारी पहचान तिलक और शिखा है और मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वो भी तिलक लगाएं.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'हिस्सेदारी के लिए…'