Anurag Thakur On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद का लंदन में दिए बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बजट सत्र के दूसरे चरण में अब तक की कार्यवाही में भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के बयान पर गुस्सा जाहिर कर विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को इंदिरा गांधी से कुछ सीखने की सलाह दी.
केंद्रीय मंत्री बोले, निश्चित तौर से देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से आगे बढ़ रहा है तभी भारत 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना. दुनिया ने भारत के नेतृत्व को माना है लेकिन कांग्रेस शायद ये मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा, आप (राहुल) कम से कम संसद का अपमान न करें. देश के बारे में ऐसे विचार रखना दुर्भाग्य है. जब इंदिरा गांधी विदेश गई थीं तो उन्होंने देश के बारे में कुछ नहीं कहा था आप उनसे ही कुछ सीख लीजिए.
देश का अपमान लोग बर्दाशत नहीं करेंगे- किरेन रिजिजू
इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के बयान पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, अगर राहुल कुछ कहते हैं और इससे कांग्रेस को परेशानी होती है तो इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है लेकिन अगर वो हमारे देश को बदनाम करते हैं तो देश के नागरिक इसे बर्दाशत नहीं करेंगे.
संसद में मुझे बोलने की इजाजत मिली तो... - राहुल गांधी
वहीं, आज इस पूरे विवाद के बीच राहुल गांधी संसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, अगर वो (केंद्र सरकार) मुझे संसद में बोलने की अनुमति देती है तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, राहुल ने ऐसा क्या कहा कि वह यहां भारत में नहीं बोले? पीएम ने खुद पिछली सरकारों को कोसा, उन्होंने 'यहां पैदा होने पर शर्म आ रही है' की बात की, क्या यह भारत का अपमान नहीं था? ये सभी प्रयास अडानी मुद्दे पर जेपीसी पर चर्चा में बाधा डालने के लिए हैं.
दरअसल, कांग्रेस समेत विपक्षी दल अडानी मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने दावा कर कहा है कि अडानी मामले की जांच अगर हुई तो सारा सच सामने आ जाएगा. लेकिन सरकार ऐसा होना नहीं देना चाहती है.
यह भी पढ़ें.