(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अनुराग ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में मिला प्रमोशन, लेफ्टिनेंट से बने कैप्टन
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी में पदोन्नति देकर कैप्टन बनाया गया है. ये बात अनुराग ठाकुर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर देश के पहले ऐसे सांसद बन गए हैं जो सेना में बतौर रेग्युलर कमीशन ऑफिसर के रूप में कैप्टन बनाए गए हैं. वहीं अनुराग सिंह ठाकुर की इस उपलब्धि पर राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहले ऐसे सांसद हैं जिन्हें बुधवार को प्रादेशिक सेना में कैप्टन नियुक्त किया गया है. एक बयान के अनुसार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चार बार से सांसद अनुराग ठाकुर को जुलाई 2016 में तत्कालीन सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने लेफ्टिनेंट के तौर पर प्रादेशिक सेना में शामिल किया था. ठाकुर को पदोन्नति देकर 124 सिख रेजिमेंट में कैप्टन नियुक्त किया गया है.
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं इस उपलब्धि पर मंत्री ने ट्वीट कर कहा , 'मैं पदोन्नति पाकर कैप्टन बनने से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जुलाई 2016 में मैं टेरिटोरियल आर्मी में रेग्युलर ऑफिसर की तरह लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुआ था. आज मुझे बताते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि मैं पदोन्नति पाकर कैप्टन बन गया हूं. मैं लोगों की सेवा और भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करते रहने के अपने संकल्प को दोहराता हूं. जय हिंद ' उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो भी शेयर की है.
I was commissioned as a regular officer into the Territorial Army in July 2016 as a Lieutenant.
Today I am honoured to share, I have been promoted to the rank of Captain. I reaffirm my commitment for serving the people and the call of duty towards mother India ????????. जय हिन्द | pic.twitter.com/pfaNPASMqT — Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 10, 2021
बीजेपी कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल
बता दें कि ठाकुर एसएसबी की परीक्षा को पास करने और चंडीगढ़ में हुए व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद सेना में शामिल हुए थे. उन्होंने भोपाल में आयोजित दो दिवसीय प्री-क्वालीफिकेशन प्रशिक्षण में भी हिस्सा लिया था. वही अनुराग ठाकुर के कैप्टन बनने का समाचार मिलते ही उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अनुराग ठाकुर को ट्वीट कर बधाई दी है.
Congratulations Captain Anurag Thakur on your promotion. Jai Hind! https://t.co/ZUsYfKH7QX
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 10, 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अनुराग ठाकुर को इस उपलब्धि पर ढेरों बधाई दी हैं. मुख्यमंत्री ने लिखा है, 'बधाई कैप्टन'.
Congratulations, Captain! https://t.co/KKetOhdl72
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 10, 2021
वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये उपलब्धि हमीरपुर और प्रदेशवासियो ंका सम्मान बढ़ाने के लिए है.
ये भी पढ़ें
ममता घायल: जानिए बंगाल के चुनावी रण में अमित शाह-नड्डा समेत किन-किन बड़े नेताओं पर हुए हमले
नोएडा अथॉरिटी ने वेव ग्रुप से वापस ली जमीन, 2500 करोड़ रुपये ना चुकाने पर हुई कार्रवाई