Anurag Thakur On Delhi Liquor Policy Case: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार (11 मार्च) को पुणे में कहा कि शराब घोटाले में एक नहीं बहुत सारे लोगों की भूमिका रही है. मेरा सरगना से सवाल है कि 'V' कौन है और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है. 


अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल, विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं? जब आबकारी नीति बनी तब क्या विजय नायर वहां थे. आपका ये रिश्ता क्या कहलाता है. ठाकुर ने बीआरएस एमएलसी के. कविता पर भी हमला बोलते हुए कहा कि 9 साल के शासन में क्या सिर्फ एक महिला को अधिकार मिला? क्या तेलंगाना में लूट कम कर ली थी जो दिल्ली भी लूटने चले आए. 


सिसोदिया को किया गया है गिरफ्तार


गौरतलब है कि बीती 26 फरवरी को आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने इसी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की और गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने सिसोदिया को शुक्रवार को 17 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया. 


विजय नायर की हुई थी गिरफ्तारी


ईडी ने सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत मांगी थी. अदालत ने साथ ही सीबीआई की ओर से जांच किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी. इसी मामले में सीबीआई ने बीते साल ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार किया था. इसी केस में बीआरएस नेता के. कविता ने शनिवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष बयान दर्ज कराया है. 


लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनका (लालू प्रसाद यादव का) एक ही नारा था, 'तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा', सभी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर रखा था. आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, तो वे सभी एकजुट हैं. सीबीआई ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव से नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में पूछताछ की थी.


ये भी पढ़ें-


AAP Vs BJP: आप नेता संजय सिंह बोले- सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे