Petrol Diesel Price: केंद्र के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अब राज्य सरकारें भी घटाएं टैक्स
Petrol Diesel Price: केंद्र के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के एलान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकारों को अपने यहां टैक्स में कटौती सलाह दी है.
Anurag Thakur On Fuel Price Cut: केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है. केंद्र ने पेट्रोल पर 8 रुपये तो डीजल पर 6 रुपये टैक्स घटाया है. जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. इसके बाद जहां एक तरफ सरकार के मंत्री फैसले की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का कहना है कि सरकार ने अपने ही बढ़ाए दामों को वापस लेने का काम किया है. इस मामले को लेकर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकारों को सलाह दी है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से दुनिया में कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं. उसका असर भारत में भी पड़ना ही था. जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए तेल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई है. आशा है कि राज्य भी अपने यहां टैक्स में कटौती करेंगे ताकि आम नागरिकों पर प्रभाव न पड़े.
केरल और राजस्थान सरकार ने भी घटाए दाम
बता दें कि, केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं. केरल सरकार ने राज्य कर में पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 2.41 रुपये और 1.36 रुपये की कटौती की घोषणा की है. वहीं राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर देने का ऐलान किया है.
गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी मिली राहत
बता दें कि, पेट्रोल डीजल के अलावा सरकार ने गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी राहत दी थी और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया. इसका एलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, "हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी."
क्या कहा केंद्रीय वित्त मंत्री ने?
निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि जब से केंद्र में पीएम मोदी की सरकार आई है हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं. इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है. उन्होंने कहा है कि दुनिया इस वक्त मुश्किल वक्त से गुज़र रही है. विश्व कोरोना महामारी से उबर ही रहा था कि यूक्रेन संकट आ खड़ा हुआ, जिससे सप्लाई चेन और कई सामानों की शॉर्टेज हुई है. इसके कई देशों में महंगाई और आर्थिक संकट पैदा हुए हैं.
ये भी पढ़ें-