GOI Calendar 2023: साल 2023 का सरकारी कैलेंडर जारी हो गया है. इसे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रिलीज किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैलेंडर 2023 में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया है और ये सिर्फ कोई तस्वीरों का संग्रह नहीं है बल्कि ये सरकार की उपलब्धियों और भविष्य के लिए उसकी योजनाओं की याद दिलाता है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैलेंडर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के भरोसे का प्रतिबिंब है. उन्होंने जोशपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे भारत को दर्शाने वाली 12 छवियों के प्रभावशाली संग्रह वाले कैलेंडर की सराहना की. उन्होंने कहा कि कैलेंडर में 12 महीनों के लिए चयनित 12 थीम सरकार की ओर से चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की झलक है.
दो साल बाद हुआ ऐसा काम
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैलेंडर को दो साल के अंतराल के बाद छापा गया है. इससे पहले इस कैलेंडर को डिजिटल रूप में लाया गया था. इस बार ये कैलेंडर डिजिटल के साथ-साथ हार्ड कॉपी के रूप में भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि ये कैलेंडर न केवल तारीखों और छुट्टियों को बताएगा बल्कि ये हमारी उपलब्धियों को भी दर्शाने का काम करेगा साथ ही ये भविष्य के भारत की भी बात करेगा. ये कैलेंडर नया साल, नया संकल्प विषय पर आधारित है और इसको सरकार देशभर के सरकारी कार्यालयों यहां तक कि पंचायत ऑफिस तक प्रिंट कराएगी.
इसे हिन्दी और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. सभी सरकारी कार्यालयों, पंचायती राज संस्थानों, स्वास्थ्य केन्द्रों, नवोदय और केन्द्रीय विद्यालयों, जिलों में बीडीओ और डीएम के कार्यालयों में वितरित किया जाएगा और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त संस्थानों की खरीद के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कुल 11 लाख प्रतियां छपवाई जाएंगी और पंचायतों को क्षेत्रीय भाषाओं में 2.5 लाख प्रतियां वितरित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Swachhata Abhiyan: इस मंत्रालय ने सिर्फ कबाड़ बेचकर जुटाए 22 करोड़ रुपये, जानिए कितनी जगह हुई खाली