केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को तेज किया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व सामाजिक कल्याण को मजबूत बनाने और लोगों के जीवन और आजीविका को सुरक्षित करने से लेकर व्यक्तिगत लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित करने और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करने पर जोर दिया है.
![केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को तेज किया Union Minister Anurag Thakur said PM Modi accelerated the process of development in Jammu and Kashmir केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को तेज किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/27205006/anurag.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए अपनी रणनीति में जम्मू-कश्मीर को प्राथमिकता वाला क्षेत्र बनाया है और केंद्र शासित प्रदेश में विकास की गति को तेज किया है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जल्द ही एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा और युवाओं के लिए शैक्षिक अवसरों में वृद्धि होगी.
ठाकुर ने जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए अपनी रणनीति में जम्मू कश्मीर को एक प्रमुख प्राथमिकता वाला क्षेत्र बनाया है. उन्होंने न केवल क्षेत्र के विकास में विशेष दिलचस्पी ली है, बल्कि विकास की गति को काफी तेज कर दिया है.’’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व सामाजिक कल्याण को मजबूत बनाने और लोगों के जीवन और आजीविका को सुरक्षित करने से लेकर व्यक्तिगत लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित करने और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करने पर जोर दिया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार में आम लोगों को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, इन चुनावी वादों को भी पूरा करेगी नीतीश सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)