Anurag Thakur On Women's: दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिलाओं को सशक्त करने पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं ने चुनौतियों का सामना करते हुए सामाजिक दासता की बेड़ियों को तोड़ा है. 


उन्होंने कहा कि महिलाओं ने सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक दबावों का साहसपूर्वक मुकाबला किया है. ये महिलाएं नए परिवर्तन करके दूसरी महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करती हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक उद्देश्य और व्यवसाय में निपुणता से प्रेरित भारतीय महिलाएं सामाजिक धारणा को खुद के लिए और देश के लिए बदलने और समृद्धि पैदा करने के लिए निकल चुकी हैं. 






107 में 49 स्टार्टअप की महिलाएं हैं निदेशक
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को प्राप्त करने के लिए वित्तीय समावेशन महत्वपूर्ण है, यह लैंगिक समानता के तहत 5वें स्थायी लक्ष्य का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को श्रम शक्ति का एक बड़ा हिस्सा होना चाहिए. हम 107 यूनिकॉर्न के साथ दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्ट-अप इकोसिस्टम हैं. हमारे युवाओं ने देश का नाम रोशन किया है. लगभग 49 स्टार्ट-अप में एक महिला निदेशक हैं


'बजट में भी दी गई महिलाओं को जगह'
इससे पहले केद्रीय मंत्री ने बुधवार (1 फरवरी) को पेश किए गए बजट का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने बजट में सभी लोगों का ध्यान रखा है, और देश की महिलाओं को सशक्त करने के लिए विशेष जगह दी गई है. 


इसके अलावा गुरुवार को उन्होंने कहा था कि केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. बीजेपी की प्रेस रिलीज में ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के बजट आवंटन में पिछले बजट की तुलना में करीब 335 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है.


'अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट'
इससे पहले गुरूवार को ठाकुर ने बजट की खूबियों के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये बजट सभी के लिए है. टैक्स में छूट नहीं देने से विपक्ष नाराज है, ये अमृतकाल का पहला बजट है और पूरे भारत को विकसित करने का दम रखता है, उन्होंने कहा कि ये बजट नहीं बल्कि अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है.


Parliament Budget Session Live: अडानी को लेकर संसद में बवाल, 2 बजे तक स्थगित किए गये दोनों सदन