Arjun Ram Meghwal on Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से ऑफर के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- शराब घोटाला मामले से उनका कनेक्शन जरूर होगा इसलिए एजेंसी उनकी जांच कर रही है. अरविंद केजरीवाल के मंत्री इतने दिन से जेल में हैं और कोर्ट वह जा रहे हैं और उनके बड़े-बड़े वकील पैरवी कर रहे हैं, इसका मतलब है कि मामला गंभीर है.
अर्जुन राम मेघवाल के पलटवार से पहले आप संयोजक ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी जॉइन करने का ऑफर दिया था. ईडी के 5वें समन के बाद भी पूछताछ के लिए पेश न हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था- मुझ पर बीजेपी में आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ये लोग जो मर्जी षडयंत्र कर लें पर कुछ नहीं होने वाला है. मैं भी डटा हुआ हूं और झुकने नहीं वाला हूं. ये कहते हैं कि बीजेपी में आ जाओ लेकिन मैं कहता हूं कि बिल्कुल नहीं आऊंगा. मैं बीजेपी में कतई नहीं आऊंगा."
'अस्पताल और स्कूल ही तो बनवा रहे हैं'
केजरीवाल ने आगे कहा, "आखिर बीजेपी में क्यों आ जाएं? हम बीजेपी में नहीं आएंगे. बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ. हमने कौन सा गलत काम किया. स्कूल ही तो बनवा रहे हैं. अस्पताल ही तो बनवा रहे हैं."
विधायकों की खरीद-फरोख्त के भी लगाए थे आरोप
आप संयोजक से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उसके नेता आप विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं. इन आरोपों को लेकर बीजेपी ने सख्त नाराजगी जताई थी और इन्हें गलत बताते हुए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की थी. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच ने रविवार (4 फरवरी, 2024) को अरविंद केजरीवाल और आतिशी को नोटिस भेजकर इस मामले में सोमवार (5 फरवरी, 2024) तक सबूत देने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें
मोहम्मद मुइज्जू का संसद में पहला भाषण, बोले- 10 मई तक मालदीव से बाहर निकल जाएंगे भारतीय सैनिक