नई दिल्ली: बीजेपी ने अलग अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं हैं. बीजेपी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को गुजरात का प्रभारी बनाया है. इससे पहले भी जेटली गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं. उनके पास गुजरात में काम करने का काफी अनुभव है.


वहीं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन, नरेंद्र सिंह तोमर और जीतेंद्र सिंह को गुजरात में सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है. गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है.


इसके अलावा इसी साल होने वाले कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रभारी बनाया गया है तो उनके साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को सह प्रभारी बनाया गया है.


हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को दी गयी है. हिमाचल में भी इसी साल चुनाव होने हैं. इन बड़ी नियुक्तियों के जरिए बीजेपी ने तीनों राज्यों में चुनाव के लिए कमर कस ली है.