नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली किडनी ट्रांसप्लांट के बाद घर लौट चुके हैं. वह करीब तीन सप्ताह तक दिल्ली के एम्स अस्पताल में रहे. जेटली ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''घर वापस लौटने से खुश हूं. डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर का मैं अभारी हूं कि उन्होंने तीन सप्ताह तक देखभाल की. मेरे अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के लिए मैं शुभचिंतकों, सहयोगियों और दोस्तों को धन्यवाद देता हूं.''
ध्यान रहे कि किडनी से संबंधित समस्या के बाद अरुण जेटली (65साल) को एम्स में भर्ती कराया गया था. किडनी के ऑपरेशन से पहले उनका करीब एक महीने तक डायलिसिस चला था. जेटली ने 6 अप्रैल को एक ट्वीट में अपनी बीमारी की पुष्टि की थी. वह 12 मई को एम्स में भर्ती हुए थे और उनकी सर्जरी 14 मई को किया गया था. अस्पताल में रहने के दौरान जेटली की जगह वित्त मंत्रालय का कामकाज रेल मंत्री पीयूष गोयल संभाल रहे थे.
अस्पताल में रहने के दौरान ही जेटली ने मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर फेसबुक पोस्ट लिखा था. उन्होंने अपने लेख में कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भारत का कायापलट हुआ है और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अब यह पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में शुमार न होकर एक आकर्षक मुकाम पर पहुंच गया है.
अमित शाह ने छुए रामदेव के पैर, बोले- बाबा से मिलना मतलब एक करोड़ लोगों तक पहुंचना