Bihar News: केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Kumar Choubey) मंच पर ही माइक से आवाज नहीं आने को लेकर गुस्सा हो गये और मंच पर ही गुस्से में माइक तोड़ने की कोशिश करने लगे. केंद्रीय मंत्री शनिवार (12 नवंबर) को बिहार के बक्सर जिले में सनातन संस्कृति समागम कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये हुए थे. 


जब वह वहां पर मौजूद जनसमूह को संबोधित करने जा रहे थे तो उनके माइक से आवाज आनी बंद हो गई. बस इसी बात पर वह गुस्सा हो गये और उन्होंने वहां पर रखे माइक को गुस्से में तोड़ने की कोशिश की. दूसरा माइक दिये जाने पर उन्होंने मंच पर खड़े आर्गनाइजर को ही धक्का दे दिया. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के आपा खोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक श्री राम कर्मभूमि न्यास के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को बोलने के लिए दो मिनट का समय दिया गया था लेकिन जैसे ही वह मंच पर पहुंचे तो उनके माइक ने काम नहीं किया. लेकिन इसी बात पर गुस्सा निकालते हुए उन्होंने वहां मौजूद शख्स को डांटते हुए धक्का दे दिया. 


कई नेताओं के इस कार्यक्रम में शिरकत करने की खबर
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर-अहिल्या की उद्धार स्थली अहरौली में हो रहे सनातन संस्कृति समागम पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं. 15 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 9 राज्य के सीएम और 5 अलावा राज्यपाल, 2 राज्य के डिप्टी सीएम के अलावा 14 नवंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का आगमन होगा. जबकि 15 नवंबर को यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी आने वाले हैं.




उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश, पीएम मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत