ओडिशा सरकार के दो अधिकारियों के साथ कथित रूप से मारपीट करने के मामले में केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडु पर मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को मयूरभंज प्लानिंग बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ने शिकायत में कहा था कि उनके और असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ सांसद बिश्वेश्वर टुडु ने मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसडीपीओ के के हरिप्रसाद ने इसकी जानकारी दी.


पिटाई के बाद दोनों अफसरों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. केंद्रीय मंत्री के खिलाफ बारीपदा टाउन थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 325, 341, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 



ये भी पढ़ें- Punjab BJP Candidates List 2022: बीजेपी ने जारी की पंजाब की पहली 34 उम्मीदवारों की लिस्ट, हर समुदाय को खुश करने की कोशिश



मयूरभंज के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) केके हरिप्रसाद ने कहा, 'जिला योजना बोर्ड के उप निदेशक अश्विनी मलिक और सहायक निदेशक देबाशीष महापात्र पर केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने हमला किया था. शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 325, 341, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है'.






मयूरभंज के योजना बोर्ड के उप निदेशक देबाशीष महापात्र ने बताया, 'मयूरभंज सांसद टुडू ने जिला योजना बोर्ड के उप निदेशक अश्विनी मलिक और सहायक निदेशक देबाशीष महापात्र को समीक्षा बैठक के लिए टाकटपुर के पास स्थित पार्टी कार्यालय में बुलाया था. दो अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद मंत्री ने अपने सहयोगियों से शटर बंद करने के लिए कहा और प्लास्टिक की कुर्सी से दोनों की पिटाई की.'


उन्होंने आगे कहा कि अश्विनी मलिक के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया. घटना में देबाशीष महापात्रा भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि दोनों को इलाज के लिए यहां पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: CM कैंडिडेट पर कांग्रेस नेता कर रहे हैं उम्मीदवार की घोषणा की मांग, चन्नी के पक्ष में कई नेता


दोनों ने अपने ऊपर हुए कथित हमले के बारे में जिला कलेक्टर को भी बताया है. हालांकि, मंत्री ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह पंचायत चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने का प्रयास है. उन्होंने कहा, 'आरोप झूठे और निराधार हैं. टुडू ने कहा कि दोनों अधिकारी समीक्षा बैठक के लिए आए थे, जबकि वह उनसे नहीं मिल सके क्योंकि वह व्यस्त थे.