BJP National Executive Meeting: राजधानी दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. बैठक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित रही. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष, पार्टी के पूर्व प्रमुखों ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया और कोरोना से जंग में उनके नेतृत्व की सराहना की.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘’कोरोना की त्रासदी ने हमें दो साल से घेर कर रखा है. इससे सभी चीजें प्रभावित रहीं, इसीलिए डेढ़ साल बाद ये बैठक हुई है. बैठक में 36 इकाइयों के 346 सदस्य मौजूद रहे. जबकि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी अपने अपने घर से जुड़े थे.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम मोदी की प्रशासनिक पहल को विकासशील देश और विकसित देश उनकी सराहना करते है. कोरोना काल में बेहतरीन काम की सभी ने सराहना की.’’
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा, ‘’पीएम द्वारा किये गए कार्य मिसाल हैं. जिसको लेकर आज उनको कार्यकारिणी की बैठक में धन्यवाद दिया गया. पीएम की दूरदृष्टि का ही नतीजा है कि पूरे यूरोप की आबादी 75 करोड़ है, लेकिन हमारे देश में पिछले एक साल से पीएम गरीब खाद्दान्न योजना के जरिए गरीबों को भोजन देने काम किया.’’
प्रधान नेकहा, ‘’हमारी सरकार ने 370 हटाकर उसके सम्पूर्ण विकास का रास्ता खोला. वहीं, किसानों के बारे अनेक लोग अनेक बात कह रहे हैं. जब हम लोगों ने 2014 में सत्ता संभाली थी, तब 23 हजार करोड़ का कृषि बजट था. लेकिन पिछले बजट में 1 लाख 23 हजार का एक्सपेंडिचर किसानों के लिए व्यवस्था की गईं है.’’ बैठक में केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में पार्टी को और मजबूत करने पर चर्चा हुई.