(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid 19 Cases in India: अब मोदी सरकार के इस मंत्री को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
Modi Minister Covid Positive: 64 वर्षीय डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले 2 से 3 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और बाईं तरफ सीने में दर्द की शिकायत थी. आज तड़के 2:30 पर उन्हें अस्पताल लाया गया.
Dr Mahendra Nath Pandey Covid Positive: भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं. वह चंदौली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के दूसरी बार सांसद हैं. 64 वर्षीय डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले 2 से 3 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और बाईं तरफ सीने में दर्द की शिकायत थी.
आज 3 जनवरी को तड़के 2:30 पर उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के इमरजेंसी में लाया गया और सभी जांचें की गईं. अस्पताल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव आया. इसके तुरंत बाद उनका सैंपल आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया और वो भी पॉजिटिव आया है.
ये भी पढ़ें- क्या यूपी में चुनाव लड़ेंगे Rakesh Tikait? abp न्यूज़ से बातचीत में कही ये बड़ी बात
इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय में दे दी गई है. उनकी खून की जांच की गई है, जिसमें कोविड-19 बंधित इंफेक्शन मार्कर की वैल्यू बढी हुई पाई गई है. हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उनका उपचार शुरू कर दिया गया है.
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के कोविड आईसोलेशन वार्ड में ही भर्ती हैं और उनका इलाज रेस्पिरेट्री एवं क्रिटिकल केयर टीम के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ आर के मणि, डॉ के के पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना एवं डॉ अंकित सिन्हा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉ ए पी सिंह कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी सघन निगरानी की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस Omicron वेरिएंट के, केजरीवाल सरकार का बड़ा दावा