Ashok Gehlot Rape Remark: 'अपनी नाकामियां छुपा रहे'- गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर हमला
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रेप के मामले पर बयान आने के बाद बीजेपी उन्हें घेरने लगी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Gajendra Singh Shekhawat On Ashok Gehlot: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गलोत (Ashok Gehlot) दुष्कर्म (Rape) जैसे मुद्दे पर बयानबाजी करके फंस गए हैं. उनके बयान से सियासत गरमा गई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने उनके बयान को लेकर अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा है कि उनका ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले तीन साल से राजस्थान मासूम बच्चियों के साथ होने वाले अत्याचार का केंद्र बन गया है. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए विवादित बयान देकर विषय बदलने वालों का इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है.
अशोक गहलोत के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर
अशोक गहलोत के दुष्कर्म मामले वाले बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है और सीएम गहलोत से माफी मांगने की मांग की है. इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इस मामले में घसीटते हुए कहा कि वो एक तरफ कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं तो वहीं दूसरी तरफ उनके मुख्यमंत्री लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून पर इस तरह का बयान देते हैं.
क्या कहा था अशोक गहलोत ने?
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दिल्ली में महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ हुए कांग्रेस विरोध प्रदर्शन (Congress Protest) के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि निर्भया रेप केस (Nirbhaya Rape Case) के बाद जब से रेपिस्ट को फांसी की सजा देने का कानून बना है तब से बच्चियों के साथ रेप के बाद हत्या करने की घटनाएं बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत बोले- देश में महंगाई से हाहाकार, धर्म की राजनीति कब तक करेगी बीजेपी
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बच्चों की मौत मामले में सीएम गहलोत के ट्वीट पर सियासत तेज, बीजेपी ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप