न दशा है, न दिशा...राहुल गांधी पर मुझे दया आती है- I.N.D.I.A को चैलेंज देकर बोले गिरिराज सिंह
Giriraj Singh Slams Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस, राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर करारा प्रहार किया.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कभी भी कर सकता है. चुनाव नजदीक आते-आते नेताओं की ओर से वार पलटवार का दौर जारी है. ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ-साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया है.
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने गुरुवार (22 फरवरी) को तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, "वो जन विश्वास यात्रा के बदले परिवार विश्वास यात्रा निकालते तो ज्यादा बेहतर था. जो आरोपों में घिरे हों वो क्या जन विश्वास यात्रा निकालेंगे. किसी इंडी गठबंधन के नेताओं की जुबान नहीं खुल रही है. मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण ही ये लोग खामोश हैं."
'राहुल गांधी पर आती है दया'
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, "राहुल गांधी के ऊपर मुझे दया आती है. क्या बोलते हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है. उन्हें दशा और दिशा का कोई पता नहीं है. मैं इंडी गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि उनका कोई भी बड़ा नेता पीएम मोदी से सामने चुनाव लड़कर दिखाए. लड़ें प्रियंका, लड़ें राहुल गाधी, ये लोग पहले लड़ें तो चुनाव. किसान हित की बात करना अलग बात है."
'2024 में जनता कराएगी 400 पार'
उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी किसान के हित की बात करते हैं. एमएसपी को देखिए कितना बढ़ाया है. 2024 में हम नहीं जनता 400 पार का मन बना चुकी है. वोट विपक्ष के पास नहीं है, वोट तो जनता के पास है."
इससे पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा था, "सोनिया गांधी थक गई हैं इसलिए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और राज्यसभा जाएंगी. वहीं, राहुल गांधी की लॉन्चिंग ही नहीं हो पा रही है, वो लॉन्चिंग पैड पर ही खड़े हैं."