Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि विपक्ष 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़ी दुर्घटना करवा सकता है. उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन खुलकर भगवान राम का अपमान कर रहा है. गिरिराज सिंह का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब प्राण प्रतिष्ठा में ज्यादा दिन नहीं बचे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा, 'विपक्ष देश में बड़ी दुर्घटना करवा सकता है. 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ी घटना हो सकती है. यह काल वोट के सौदागरों को खटक रहा है.' गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा, 'इंडिया गठबंधन खुलकर भगवान राम का अपमान कर रहा है. इंडिया गठबंधन के लोग मिलकर सनातन का अपमान कर रहे हैं.'


चर्च-मस्जिद पर नहीं खुलती विपक्ष की जुबान: गिरिराज सिंह


केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'ये जो काल है, मैंने कल भी कहा और आज भी कह रहा हूं. इनको खटक रहा है. ये सब तो वोट के सौदागर हैं. हजारों सालों के बाद ये क्षण आया है. ये सनातन हिंदू के वैभव और पुनर्जागरण का काल है. मुझे तो डर है कि ये लोग 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में खलल डालने के लिए व्यवधान के लिए कोई बड़ी घटना नहीं करवा दें.' 


उन्होंने कहा, '22 जनवरी को विपक्ष के जरिए करवाए जाने वाली बड़ी घटना की आशंका दिनों-दिन बढ़ रही है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है. अगर यहीं चर्च या मस्जिद बन रही होती, तो इनकी जुबान नहीं खुलती. राम मंदिर पर ही इनकी जुबान खुलती है.'


दिसंबर तक पूरा होगा तीन मंजिला मंदिर का निर्माण


वहीं, अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. मंदिर परिसर में अन्य ढांचे भी होंगे, जिनका निर्माण अभी चल रहा है. फिलहाल 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने बताया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 7000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम? अधिकारियों ने दी अहम जानकारी