'अपराधियों में खौफ, सभी को हुआ योगी फोबिया', उद्धव ठाकरे पर भी बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Giriraj Singh Vs Uddhav Thackeray: कांग्रेस ने एक बार फिर सावरकर पर हमला बोला था. इसपर जब उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के खिलाफ बयान जारी किया तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे नोटंकी करार दिया.
Giriraj Singh On Uddhav Thackeray: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लगातार कांग्रेस को घेरने के बाद अब उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान जारी किया है. उनका कहना है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सावरकर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ बोलते तो हैं लेकिन कांग्रेस से गठबंधन भी करते हैं देश देख रहा है. साथ ही उन्होंने अतीक अहमद को लेकर कहा कि अपराधियों में योगी का खौफ है. सभी को योगी फोबिया हो गया है.
दरअसल, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी के शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को चेतावनी दे दी है. उद्धव ठाकरे ने साफ तौर पर कहा है कि वह हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी को लेकर अब गिरिराज सिंह भी ठाकरे पर हमलावर हो गए हैं.
पहले भी राहुल पर साधा था निशाना
इससे पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के ट्विटर पर डिसक्वालिफाइड सांसद लिखे जाने पर कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि दुर्भाग्य है कि मैं सांसद हूं. न्यायालय में माफी मांगने का मौका मिला लेकिन पिछड़ों से माफी नहीं मांगे. पीएम नरेंद्र मोदी पिछड़े समाज से होकर भी आज प्रधानमंत्री हैं तो उनको दुख होता है. राहुल गांधी को तो लिखना ही पड़ेगा.
'पूरे कुनबे में कोई सावरकर से बराबरी नहीं कर सकता'
सावरकर को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि वीर सावरकर की तुलना राहुल कौन कहें, उनके पिता नहीं रहे, उनकी दादी नहीं रहीं, उनके दादा फिरोज गांधी जिन्हें ये भूल गए हैं, इस पूरे कुनबे में कोई सावरकर से बराबरी नहीं कर सकता. सावरकर को समझने में राहुल गांधी को कई जन्म लगेंगे.
ये भी पढ़ें: