केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोधपुर हिंसा को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि त्योहार चाहे हिंदुओं का हो या उनका, हिंदुओं पर पत्थर से हमला रिवाज हो गया है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि राजस्थान में तो सरकार की ओर से ही पत्थर फिंकवाए जा रहे हैं. यही घटना यूपी और एमपी में हुई होती तो अब तक इलाज हो गया होता.
घटना की वीडियो ट्वीट करते हुए गिरिराज ने लिखा, त्योहार चाहे हिंदुओं का हो या उनका..हिंदुओं पर पत्थर से हमला रिवाज हो गया है. सरकार अगर राजस्थान की तरह सेक्युलर हो तो उनका प्रदर्शन और निखर जाता है. यही घटना UP या मध्यप्रदेश में हुई होती तो अभी तक इलाज हो गया होता, लेकिन यहां तो राजस्थान सरकार द्वारा ही पत्थर फ़िंकवाए जा रहे हैं.
जोधपुर में पिछले 14 घंटे में 4 बार हिंसा की घटनाएं हुईं. टकराव की शुरुआत सोमवार आधी रात के बाद तब हुई जब अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्य ईद के मौके पर जालोरी गेट के पास एक चौराहे पर धार्मिक झंडे लगा रहे थे. चौराहे के बीच स्थित स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर धार्मिक झंडा लगाने का हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध किया.
उनका आरोप था कि भगवान परशुराम की जयंती पर लगाए गए भगवा झंडे को हटाकर इस्लामी ध्वज लगा दिया गया. फिर क्या था, दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और झड़प शुरू हो गई. पत्थरबाजी में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस को भीड़ हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. अफवाहों से माहौल और न बिगड़े इसके लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. बता हैं कि जोधपुर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का गृहनगर है.
तीन लोगों को लिया हिरासत में
इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सीएम अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद कल रात 12 बजे तक के लिए कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जहां पर धारा 144 लगाई गई है उसमें जोधपुर के 10 थाना क्षेत्र शामिल हैं. ये इलाके हैं- उदय मंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर और देवनगर.
इन जगहों पर भी हुई हिंसा
मंगलवार को ईद की नमाज के बाद तनाव फिर बढ़ गया. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने जालोरी गेट के पास के इलाके में पथराव किया जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया.
तीसरी घटना जालोरी गेट से एक किलोमीटर दूर कबूतर चौक पर हुई, जहां दुकानों में लूटपाट की गई. आरोप है कि एक 5 साल की बच्ची के साथ मारपीट भी की गई. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है. एक चश्मदीद ने कहा कि कुछ लोग पाइप, लोहे के सरिए, लाठी-डंडे लेकर आए थे. यहां किसी को कुछ पता नहीं था. जब शोर मचा तो हम लोग बाहर आए. उन लोगों ने दुकानें तोड़ दीं और बच्ची को भी मारा गया है. अगर यही हाल रहा तो देश में गृहयुद्ध चलता रहेगा. हिंसा की चौथी घटना बीजेपी विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर हुई. उपद्रवियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी और विधायक के घर के बाहर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें
ईद की नमाज के बाद अनंतनाग में बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने सेना पर फेंके पत्थर, लगाए आजाद कश्मीर के नारे