(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केंद्रीय मंत्री ने पहले कहा- मनोज तिवारी CM बनें, फिर दी सफाई, AAP बोली- हमें वॉक ओवर मिला
दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हम लोग मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इसकी सुगबुगाहट अभी से शुरू हो गई है. दरअसल, आज केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रदेश इकाई प्रमुख मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेगी.
दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा, ‘‘हम लोग मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह मुख्यमंत्री बनें.’’
हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी. उन्होंने कहा, ''दिल्ली में बीजेपी विजय की ओर अग्रसर है. पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को नामित नहीं किया है. श्री मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष हैं. पार्टी उनके नेतृत्व में पूरे जोश से काम कर रही है. मेरे बयान का मतलब था कि बीजेपी उनके नेतृत्व में भारी मतों से आगामी चुनाव जीतेगी.''
फिर क्या था दिल्ली में बीजेपी की प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी (आप) ने कई सवाल पूछे और कहा कि क्या पार्टी को मनोज तिवारी पर भरोसा नहीं है. आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, ''क्यों दो घंटे के भीतर ही बीजेपी ने मनोज तिवारी जी का नाम वापस ले लिया? क्या बीजेपी को तिवारी जी की प्रतिभा पर बिलकुल विश्वास नहीं है? क्या ये बीजेपी की पूर्वांचल विरोधी मानसिकता दर्शाता है ?''
वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हरदीप सिंह पुरी दिल्ली की जनता जानना चाहती है अरविंद केजरीवाल के सामने आपका चेहरा कौन है? उन्होंने आगे कहा, ''आपने तिवारी जी का नाम बताया भी और 2 घंटे में मैदान छोड़ कर भाग गये, क्या चुनाव से BJP ने केजरीवाल को वॉक ओवर दे दिया है?''
आदरणीय @HardeepSPuri जी दिल्ली की जनता जानना चाहती है @ArvindKejriwal जी के सामने आपका चेहरा कौन है? आपने तिवारी जी का नाम बताया भी और 2 घंटे में मैदान छोड़ कर भाग गये, क्या चुनाव से BJP ने केजरीवाल को वॉक ओवर दे दिया है? https://t.co/6fijB46WQX
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 24, 2019
बता दें कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी का नाम आगे कर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान हुआ था. कुल 70 सीटों में बीजेपी मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं आप ने 67 सीटों पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही थी.
अजित पवार को मनाने में जुटे हैं NCP नेता, जानें- क्या है इसके पीछे की वजह