देश में कोरोना रोजाना लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. मरीज, मरीजों का परिवार ऑक्सीजन, दवाओं, इंजेक्श के लिए आज भी जूझ रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस और कॉमेडियन मल्लिका दुआ की मदद के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनकी मदद की है. जिसके बाद वो अब दक्षिणपंथी व्यक्तियों और संगठनों के निशाने वो आ गए.


दरअसल, मल्लिका दुआ ने ट्विटर के जरिए कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा से अपनी मां के इलाज के लिए इंजेक्शन की मांग की थी. वहीं, इससे पहले दीपेंद्र उनकी मदद कर पाते हरदीप सिंह पुरी ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और कहा, मेरे पास इंजेक्शन है. जिसके बाद उन्होंने एक नंबर साझा करते हुए उन्हें इंजेक्शन उपलब्ध कराया. 


मल्लिका की मां का हालत नाजुक


बता दें, मल्लिका दुआ के माता-पिता कोरोना से संक्रमित हैं. मल्लिका के पिता विनोद दुआ एक वरिष्ठ पत्रकार और मां पद्मावती दुआ गुरुग्रम के अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के मुताबिक मल्लिका की मां की हालात थोड़ी नाजुक बनी हुई है और इंजेक्शन की जरूरत पड़ने पर उन्होंने ट्विटर के जरिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा से इंजेक्शन की मांग की थी.


हरदीप ऐसे मदद की जैसे मल्लिका उनकी खास दोस्त हैं- बीजेपी समर्थक


बीजेपी समर्थक लेखिका शेफाली वैद्य ने ट्वीट करते हुए यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हर शख्स को जरूरत है दवाओं की लेकिन हरदीप सिंह पूरी मल्लिका की ऐसे मदद कर रहे हैं जैसे वो उनकी दोस्त हैं. वहीं, अन्य हजारों मरीज सांस लेने के लिए जूझ रहे हैं.






वहीं, एक अन्य यूजर माधुर जिसके ट्विटर पर करीब 1 लाख फॉलोवर्स हैं उनका कहना है कि, "मुझे कोई दिक्कत नहीं हरदीप का मल्लिका दुआ की मदद के लिए हाथ बढ़ाने से जो 24*7 बीजेपी को गालियां देती है. मुझे दिक्कत इस बात से है कि मंत्री जो आम जनता की जरूरतों को नजरअंदाज करते हुए उस शख्स की मदद कर रहा है जो खुद विशेषधिकार हैं."






सवाल उठाने के बजाय इंसानियत के रूप में देखना चाहिए- बीजेपी प्रवक्ता


वहीं, हरदीप सिंह के लगातार अन्य यूजर्स के निशाने पर आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता आर.पी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हर शख्स को एक दूसरे की मदद करते रहनी चाहिए. हम इस दौर में हर शख्स की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं फिर चाहे उनके विचार हमसे भले ही कितने क्यों ना अलग हो. उन्होंने कहा कि, "हरदीप सिंह की मदद पर सवाल उठाने के बजाय इंसानियत के रूप में देखा जाना चाहिए." आपको बता दें, मल्लिका ने ट्वीट कर हरदीप सिंह पूरी का शुक्रिया किया.


यह भी पढ़ें.


रक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने लॉन्च की DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG, जानें कैसे करेगी काम