Y20 Summit: 'मुझे तो जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए जेल तक जाना पड़ा', बोले अनुराग ठाकुर
Y20 Summit: अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में, मैंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कोलकाता से कश्मीर की यात्रा की थी.
G20 Summit 2023: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा दावा किया. सूचना प्रसारण और युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बार जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए वो जेल गए थे. वहीं उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोई बंदिश नहीं है.
लोग समान अधिकारों का आनंद ले रहे हैं
गुवाहाटी में Y20 शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि वह आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद एक अलग जम्मू और कश्मीर देखते हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग देश के बाकी हिस्सों में की ही तरह राज्य में समान अधिकारों का आनंद ले रहे हैं.
कोलकाता से कश्मीर की यात्रा की थी
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "बीजेपी युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में, मैंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कोलकाता से कश्मीर की यात्रा की थी. मुझे जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जेल में डाल दिया गया." आज मैं देख रहा हूं कि जम्मू-कश्मीर एक अलग राज्य है जहां पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है.
उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में, राष्ट्रीय ध्वज फहराना मुश्किल था. लेकिन आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद, आपने पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान के दौरान देखा होगा कि कश्मीर में हर घर पर एक तिरंगा फहराया गया था."
बता दें कि G20 इंडिया समिट के तहत ही 2023 में पहली बार Y20 बैठक 6 फरवरी को गुवाहाटी में शुरू हुई थी. तीन दिवसीय बैठक में G20 देशों के 150 से भी ज्यादा युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. युवा मामलों के मंत्रालय के साथ राज्य सरकार ने युवाओं को Y20 के बारे में जागरूक करने और उन्हें देश के निर्माण में शामिल करने के लिए कई पहल की हैं.