नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए वायरलेस शारीरिक मापदंडों की पहली स्वदेशी निगरानी प्रणाली ‘कोविड बीप’ ऐप की शुरुआत की है. उन्होंने रविवार को ऐप की शुरुआत करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए घबराहट नहीं, जागरुकता की आवश्यकता है.
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सिंह ने बताया कि ‘कोविड बीप’ महामारी के लिए प्रभावी ‘एंटीडॉट’ बनकर उभरेगा. उन्होंने महामारी से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए रोकथाम और जागरुकता की महत्ता पर बल दिया है. बयान के अनुसार कोविड बीप यानी ‘कन्टिन्यूअस ऑक्सीजेनैशन एंड वाइटल इन्फॉर्मेशन डिटेक्शल बायोमेड ईसीआईएल ईएसआईसी पोड’ भारत का पहला स्वदेशी, किफायती और वायरलेस ऐप है जो कोविड-19 मरीजों के शारीरिक मापदंडों की निगरानी प्रणाली है.
आपको बता दें, देश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमितों की संख्या देश भर में बढ़कर 2,56,611 हो गई है. जबकि इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों का आकड़ा 7635 हो गया है.
ये भी पढ़े.
Unlock-1.0 : सख्त नियमों के साथ करीब ढाई महीनों बाद खुले देश भर के मंदिर, उमड़ी भक्तों की भीड़