Government Job: केंद्र सरकार के विभागों में कितने पद हैं खाली? सरकार ने संसद में बताया
Jitendra Singh On Vacancies: केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार (14 दिसंबर) को लोकसभा में जानकारी साझा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों ने 9 लाख से ऊपर पद खाली हैं.
Sarkari Naukari: केंद्र सरकार में अलग-अलग पदों और विभागों के लिए करीब 9.79 लाख वैकेंसी हैं. इस बात की जानकारी बुधवार, 14 दिसम्बर 2022, को लोकसभा में दी गई. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित जवाब में कहा कि व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च 2021 तक केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों के तहत 9 लाख 79 हजार 327 पद खाली हैं.
जितेंद्र सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों की आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों का होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है. सरकार ने पहले ही मंत्रालयों/विभागों को खाली पदों को समय पर भरने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है. इससे युवाओं को उनके सशक्तिकरण और सीधे राष्ट्र विकास में भागीदारी के लिए मौके मिलने की उम्मीद है.
आईएएस के 1,472 पद खाली
इसके अलावा, उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) ऑफिसर्स के 1472 पद खाली हैं. उन्होंने कहा, "सिविल सूची 2022 के अनुसार राज्यवार स्वीकृत फोर्स और भारतीय प्रशासनिक सेवा की स्थिति में अधिकारियों की संख्या 6,789 और 5,317 है. केंद्र सरकार का प्रयास है कि संवर्गों में खाली जगहों को भरा जाए. संघ लोक सेवा आयोग हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा की श्रेणी में सीधी भर्ती के आधार पर रिक्तियों को भरने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.
आईएएस अधिकारियों की वार्षिक जरूरत को बढ़ाया
उन्होंने आगे कहा कि बसवान समिति की सिफारिशों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सीधे भर्ती (डीआर) सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सीएसई-2012 के बाद से सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आईएएस अधिकारियों के वार्षिक जरूरत को बढ़ाकर 180 कर दिया है.
समिति ने यह भी सिफारिश की थी कि 180 से ऊपर की कोई भी संख्या गुणवत्ता प्रभावित होगी. उन्होंने कहा कि मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की क्षमता से आईएएस अधिकारियों के करियर पिरामिड में बदलाव होता है, विशेष रूप से भारत सरकार में सीनियर पदों के लिए.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे नए जज, कॉलेजियम ने सरकार को भेजे हाईकोर्ट के 5 जजों के नाम